नितेश सैनी /सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश की सुंदरनगर थाना पुलिस टीम द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए अपने विशेष अभियान के दौरान 776 ग्राम चरस बरामद करने वाले मामले में आरोपी को सुंदरनगर कोर्ट मेेंं पेश किया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मामले में पकड़े गए आरोपी को अतिरिक्त मु य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर विवेक खनाल के न्यायालय में सुंदरनगर थाना पुलिस द्वारा पेश किया गया।
पुलिस द्वारा न्यायालय से आरोपी का पुलिस रिमांड मांगा गया। जिस पर न्यायालय ने पुलिस रिमांड को मंजूर करते हुए आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने अन्य पुलिसकर्मियों सहित नेशनल हाईवे-21 पर स्थित पुंघ बैरियर पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान हाईवे पर वाहनों की रूटीन जांच के दौरान मनाली से शिमला जा रही प्राईवेट बस नंबर (एचपी 63-सी-4085) को जांच के लिए रोका गया। चैकिंग में पुलिस दल ने बस की 29 नंबर सीट पर बैठे व्यक्ति की जांच करने पर उससे 776 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20,61 व 85 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले में पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में सुंदरनगर थाना पुलिस द्वारा पेश किया गया था। न्यायालय ने पुलिस रिमांड को मंजूर करते हुए दोनों आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी को दोबारा शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।