एमबीएम न्यूज़/नाहन
डीसी सिरमौर ललित जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-विधान से प्राप्त सभी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध करे। इसकी अनुपालना रिर्पोट को ई-विधान पोर्टल पर अपलोड करें। उपायुक्त ने कहा कि ई-विधान पोर्टल सेवा आरंभ करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन चुका है। गत वर्ष इसकी शुरूआत भी नाहन से की गई थी। उन्होने कहा कि ई-विधान पोर्टल आरंभ करने का उददेश्य विधानसभा सदस्यों को अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो एवं जन समस्याओं के बारे अपडेट रखना है।
उन्होने कहा कि ई-विधान पोर्टल पर संबधित विघायक का पूरा डाटा उपलब्ध रहेगा जिसे आवश्यकता पड़ने पर कभी भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि कालाअंब में भूमि उपलब्ध न होने की स्थिति में अब कालाअंब में बायोडाईजेस्टर शौचालय स्थापित किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। धौलाकुआं में लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय निर्मित किया जाएगा।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें उनके विभाग से संबधित न हो उन्हें संबधित विभाग को पोर्टल से ऑन लाईन स्थानांतरित किया जाए। ई-विधान में प्राप्त शिकायतों को लंबित न रखकर उनका निपटारा समयबद्ध सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सहायक आयुक्त एसएस राठौर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।