नितेश सैनी/सुंदरनगर
शनिवार को सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत सलापड़-बटवाड़ा वाया सनीहन निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य को लोक निर्माण विभाग द्वारा अकारण रोके जाने पर ग्राम पंचायत बटवाड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर से मिला। प्रतिनिधिमंडल में ग्राम पंचायत बटवाड़ा में आने वाले गांव बटवाड़ा, डोहक, टाटर, डोल, वागली,खलटू,हार और डोमोडा के लगभग 50 लोग मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने निर्माणाधीन सलापड़-बटवाड़ा वाया सनीहन सड़क के निर्माण कार्य को विभाग द्वारा रोके जाने की समस्या को पूर्व विधायक के समक्ष रखा। इस पर सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय इस सड़क की डीपीआर बन कर तैयार की गई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पहले से बनी डीपीआर को नजर अंदाज कर निजी स्वार्थ व राजनीति से प्ररित होकर सड़क का निर्माणकार्य रोक दिया है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सड़क को किसी और जगह से डाइवर्ट करने से ग्राम पंचायत बटवाड़ा की लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा सड़क से वंचित हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कारण सड़क मार्ग से बटवाड़ा के 8 गांव के 150 परिवारों के 700 लोग प्रभावित होगें। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों द्वारा अपने आप निर्माणाधीन सड़क को लेकर लोक निर्माण विभाग व एसडीएम सुंदरनगर से शिकायत कर निशानदेही करवाई है और कार्य रोकने वाली जगह से 400 मीटर आगे का रकबा सरकारी भूमि में पाया गया। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सरकारी भूमि को सड़क के लिए पहले ही ट्रांसफर किया जा चुका है,लेकिन फिर भी लोगों की आपत्ति का बहाना बनाकर कार्य रोक दिया गया है।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सड़क के कार्य को रोकने और डाइवर्ट करने से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सारे गावों को सड़क से जोडऩे के उद्देश्य को भी नजर अंदाज किया जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि पहले की तैयार डीपीआर पर सड़क निर्माण करने और प्रभावित लोगों की शिकायत को विभाग व सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। वहीं प्रभावित लोगों भूप सिंह,नारायण दास,ईश्वर दास,बेली राम,चेत राम आदि ने कहा कि विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य को रोकने को लेकर लगाए गए बोर्ड पर जगह नहीं दिए जाने को लेकर झूठ लिखा गया है।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य रोके जाने वाले स्थान पर उनकी कोई मलकीयत भूमि नहीं है और सड़क में आगे आने वाली उनकी मलकियत भूमि को बिना किसी शर्त विभाग को देने के लिए भी तैयार है।