एमबीएम न्यूज़/नाहन
प्रधानाचार्य एवं निरिक्षण अधिकारी और प्रवक्ता संघ करीब एक दशक से चली आ रही लंबित पड़ी मांग पूरी होने पर हिमाचल सरकार का आभार जताया है। जिला अध्यक्ष व ओएसडी प्रारंभिक शिक्षा दलीप नेगी ने इसे नए साल में सरकार का तोहफा करार दिया है। 25 दिसंबर को जारी सरकारी अधिसूचना में 2008 से प्लेसमेंट पर चले आ रहे समस्त प्रधानाचार्यों को नियमित पद्दोन्नति प्रदान की है।
साथ ही कार्य ग्रहण के कार्यकाल से वित्तीय लाभ भी दिया है। जिसमे प्रधानाचार्यों को 50 हजार से एक लाख रुपए गत सेवा के रूप में एरियर भी मिलेगा। इस फैसले से सैकड़ों सेवानिवृत हो चुके प्रधानाचार्यों को भी लाभ मिलगा। नेगी ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी महेंद्र धर्माणी का विशेष आभार व्यक्त किया।