एमबीएम न्यूज़/नाहन
मंगलवार को एबीवीपी की नाहन इकाई ने महाविद्यालय की मांगों को लेकर प्रिंसिपल वीना राठौर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य मांगे महाविद्यालय में कक्षाओं में सफाई, कूड़ेदानों की व्यवस्था, महाविद्यालय में संस्कृत विषय के खाली पद को जल्द भरने, कैंपस में विद्यार्थियों के लिए बैठने की उचित सुविधा प्रदान की जाए।
महाविद्यालय में बी.वॉक व बीसीए के लिए प्लेसमेंट सेल बुलाए जाएं। बढ़ी हुई फीस के लिए जल्द से जल्द कोई कदम उठाया जाए। अगर ये मांगे जल्द ही पूरी नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। एबीवीपी के मीडिया प्रमुख अंशुल शर्मा ने बताया कि प्रिंसिपल ने कुछ मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।