एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
21वीं राज्य स्तरीय वन डयूटी एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण के साथ किया। प्रतियोगिता का आयोजन विभागाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य अरण्यपाल हाॅफ शिमला के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 17 से 19 दिसंबर तक ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों के वन कर्मचारियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। प्रतियोगिता का समापन सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा 19 दिसंबर को किया जाएगा।
विभिन्न तरह की 30 अतिरिक्त प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में 17 और 18 दिसंबर को रात्रि 9 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं में 700 से अधिक प्रतिभागी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 21वीं खेलकूद प्रतियोगिता इस बार कुल्लू वृत में आयोजित की जा रही है। इससे पहले भी दो बार कुल्लू में प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, नाहन, रामपुर, शिमला, सोलन, कुल्लू के अलावा वाइल्ड विंग और वन विभाग कॉरपोरेशन की टीमें भाग ले रही है।