सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
जिला के घुमारवीं के भगेड में पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी है। वीरवार रात गश्त के दौरान जब वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तो एक गाडी को तलाशी के लिए रोका गया। जिसमें तलाशी के दैरान 550 पेटी अरुणाचल रम की पाई गई। पुलिस ने वाहन चालक को गाडी के कागजात व लोड सामान के कागजात दिखाने को कहा। लेकिन चालक सामान के सही कागजात नहीं दिखा पाया।
पुलिश ने अवैध रूप से लाए जा रहे सामान पर मामला दर्ज करते हुए गाडी को अपने कब्जे में ले लिया है। चालक व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चालक व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
आगामी कार्रवाई जारी है उन्होंने बताया कि पुलिस अवैध रूप से नशे का धंधा करने वालो पर शिकंजा कसे हुए है और इस तरह का काम करने वालो पर शख्त कार्रवाई की जाती है।