नितेश सैनी/सुंदरनगर
उपमंडल की डैहर उप तहसील की ग्राम पंचायत बरोटी के सोहर में रविवार रात साढ़े 12 बजे के करीब नंदलाल पुत्र संत राम की दो कमरों की फर्नीचर दुकान में आग लगने से 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रविवार रात को 12 बजकर 45 मिनट पर फर्नीचर दुकान में पड़ोसियों को सबसे पहले आग लगने का पता चला। इसके बाद मालिक नंद लाल को फोन पर आग लगने की सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड को भी दूरभाष पर सूचना दी गई। जिस पर मौके पर मंडी व बीबीएमबी सलापड की दमकल गाड़ियों ने आग को काबू करने का प्रयास किया। ग्रामीणो द्वारा भी अपने स्तर पर आग भुजाने का कार्य जारी रखा था। दोनों दमकल गाड़ियों व कर्मियों द्वारा कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सोमवार सुबह अग्निकांड की जगह डैहर उप तहसील के नायब तहसीलदार अत्तर सिंह ठाकुर, पंचायत प्रधान बरोटी लेखराम भारद्वाज, उपप्रधान सुरेंदर ठाकुर ने मौका किया गया व राजस्व अधिकारी ने पीड़ित नंदलाल से अग्निकांड में हुए का आंकलन किया गया। लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, वही पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।