नितेश सैनी/सुंदरनगर
जवाहर पार्क सुंदरनगर में शनिवार को उपमंडल स्तरीय संबल रैडक्रॉस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। रिबन काटकर मेले का विधिवत रूप से आगाज किया। मेला कमेटी की ओर से विधायक राकेश जम्वाल स्वागत किया गया। तदोपरांत विधायक ने जवाहर पार्क में सजी विभिन्न विभागों स्कूल कॉलेज स्वयं सहायता समूह की ओर से सजाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, महावीर स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, बाल स्कूल, कन्या स्कूल, मंगलम स्कूल, एंजेल पब्लिक स्कूल, नगर परिषद, स्वयं सहायता समूह, विकास खंड अधिकारी कार्यालय समेत दो दर्जन से अधिक स्टॉल के माध्यम से लोगों ने प्रदर्शनियां सजाई गई। वही पुलिस विभाग की ओर से भी सजाई गई प्रदर्शनी में लॉन्च किए गए ट्रैफिक वॉलेट वाहन का भी आगाज किया गया।
मेले में मौजूद स्थानीय जनता ने सुकेत मंच सुंदरनगर सजे मंच पर स्कूलों कॉलेजों और स्वच्छता की ओर से पेश की गई विभिन्न संस्कृतियों का भी खूब उठाया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्टालों पर सजाए गए विभिन्न व्यंजनों का भी स्थानीय जनता ने खूब लुत्फ उठाया। कचोरी शिरडू समेत अन्य पकवानों के खूब चटकारे लगाएं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी दीन-दुःखियों, असहायों, जरूरतमंदों व पीड़ितों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है। इस तरह के आयोजनों से लोगों में रैडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों के बारे में जागरूकता आती है। सोसायटी से उनका जुड़ाव और भी बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि इस बार का रेडक्रॉस मेला बुजुर्गों की देखभाल थीम पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत की परिवार प्रथा विश्व की उत्तम परिवार प्रथा है, जहां पर बच्चे, जवान व बुजुर्ग एक साथ रहते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बुजुर्गों के सम्मान में कमी देखने को मिल रही है, जिसे हम सभी को रोकना होगा। उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए सभी के सहयोग की अपील की। विधायक राकेश जम्वाल ने लोगों से आह्वान किया कि रेडक्रॉस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। उन्होंने सुकेत सीनियर सिटीजन होम सुंदरनगर के 11 बुजुगों को सम्मानित भी किया गया। एसडीएम राहुल चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। एक दिवसीय रैडक्रॉस मेले की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्षा पूनम शर्मा, पार्षदगण, तहसीलदार उमेश शर्मा सहित मेले का समापन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार ने किया। उन्होंने मेले में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।