एमबीएम न्यूज़/मंडी
मध्यम दूरी के धावकों जिसमे 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ शामिल है, के लिए टैलेंट हंट प्रोग्राम जोगिन्दर नगर में युवा सेवा एंव खेल विभाग के तत्वधान में आयोजित होगा। इन खिलाड़ियो को तेल एवं प्राकृतिक गैस विभाग प्रायोजित करेगा। मध्यम दूरी के वर्ष 2002 के बाद जन्मे खिलाडियों को ट्रायल में शामिल किया जाएगा। यहां चयनित होने वाले धावकों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाएगा।
जहां से ओएनजीसी के मानदेय के साथ विदेशों में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि खिलाडियों को वर्ष 2024 व 2028 की ओलंपिक खेलों के लिए तैयार किया जा सके। जो धावक इस ट्रायल में भाग लेना चाहता है, वह साईं फ्लोरिस्ट ऋतुराज काम्प्लेक्स के पास या 9418050080 दूरभाष पे ससंपर्क कर सकते है। ट्रायल जोगिन्दर नगर में 9 दिसंबर को सुबह 9 बजे से लिया जाएगा। ट्रायल हेतु किसी भी प्रकार का टीए-डीए नहीं दिया जाएगा। ये जानकारी कुल्लू जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. गौरव भारद्वाज ने दी।