अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन में किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया व हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग सोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 12वीं सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 नवंबर तक कुमारहट्टी के इंडोर खेल स्टेडियम में किया जायेगा। प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों से लगभग 650 के खिलाड़ी हिस्सा लेने की उम्मीद है। यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान के दौरान हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है कि प्रदेश को किक बॉक्सिंग के राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता करवाने का मौका मिल रहा है। 23 नवंबर को प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल करेंगे। जबकि 25 नवंबर को समापन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा की विजेता खिलाड़ियों को भारत का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा।