एमबीएम न्यूज़/चंबा
गत रात जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) राख में नाकाबंदी की गई थी। उसी समय एक व्यक्ति, जिसका नाम मदन कुमार सपुत्र श्री केवल गांव भमल डाकघर राड़ी तहसील व जिला चम्बा, हाथ मे बैग लिए हुए वहां से पैदल जा रहा था। जो पुलिस को देख कर घबरा गया। शक के आधार पर पुलिस दल ने उपरोक्त व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसमें 730 ग्राम चरस पाई गई।
जिस आधार पर पुलिस थाना में उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। उपरोक्त कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति, गिट्टू सपुत्र दलीप सिंह गांव राख तहसील व जिला चम्बा, एक बिना नंबर की बाइक पर व एक गाड़ी (पिकअप) में 20-25 लोग आए। पुलिस दल के साथ बहस की व हाथापाई की जिससे की उपरोक्त अपराधी मौके से भागने से सफल हो गया।
उपरोक्त गिट्टू के खिलाफ भी पुलिस थाना में भारतीय दंड सहिंता की धारा 353, 332, 147, 149, 225, 427, 382 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उपरोक्त गाड़ी (पिकअप) को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले कि पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि मुकदमे में आरोपी की तलाश व आगामी कार्रवाई जारी है ।