एमबीएम न्यूज़/बद्दी
शिमला कल्याण सभा द्वारा बसंती बाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीजीआई से आई टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर का शुभारंभ दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया।इस पुनीत कार्य के लिए शिमला कल्याण सभा की कंठमुक्त सराहना की। गोदरेज कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मनोहर टेगटा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की वहीं पार्षद संदीप सचदेवा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। शिविर में 157 लोगों ने रक्त दिया। वहीं खूनदान करने के लिए युवाओं व युवतियों का भारी हजूम उमड पडा, तो कईयों को समय समाप्त हो जाने से निराश लौट जाना पडा। दून विधायक ने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा नहीं होती।
मनोहर टेगटा ने कहा कि एक माह पहले गठित की शिमला कल्याण सभा का यह प्रथम प्रयास था। जो कि हमें लंबे समय तक याद रहेगा कि युवाओं ने पूरे शिमला के अधिकारियों व कर्मचारियों को एकसूत्र के नीचे पिरो दिया। इससे आपसी भाईचारा व सहयोग की भावना और ज्यादा बढेगी। पार्षद संदीप सचदेवा ने कहा कि 18 से 60 साल तक का कोई भी व्यक्ति रक्त दे सकता है। इसको देने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। एक व्यक्ति का रक्त तीन घायल लोगों की जान बचा सकता है। सुमित शर्मा ने 49वीं व लघु उद्योग भारती के सदस्य राजीव मैहता ने 31वीं बार रक्त दिया, जो कि सबके आकर्षण का केंद्र बने रहे।
इस अवसर पर गोदरेज कंपनी के महाप्रबंधक मनोहर टेगटा, शिमला कल्याण सभा के प्रधान मनोज महनतान, उपप्रधान हरीश जोगटा, कोषाध्यक्ष रजनीश, सचिव मीर चंद, सलाहकार ईश्वर चंदेल, सलाहकार रामपाल डोगरा, सदस्य दिनेश चौहान, भूपेश चौहान, अखिल कल्याणी, संदीप हेटा, प्रदीप वर्मा, प्रेम राज चौहान, नितिन शर्मा, पदम चौहान, पंकज, संजीव बरेट, यशपाल, विप्लव, जितेंद्र, आशीष जोगटा, सुरेंद्र झौहटा, नारायण शर्मा, दलीप सिंह, महीप चंदा, महेंद्र ठाकुर, हेमत वर्मा, प्रियंका शर्मा, दिनेश मैहता, अविनाश कटवाल, मनोज कुमार, राजकुमार, परमेश मस्ताना, विनोद कुमार, राजीव मैहता, संजीव मैहता, सुमित शर्मा अधिवक्ता, प्रदेश सदस्य भाजपा श्रीकांत शर्मा, जिला भाजपा सचिव बलविंद्र ठाकुर, पार्षद संदीप सचदेवा, संजीव कौशल, श्रवण चंदेल, सत्या पांडे, जोगिंद्र कैंथला, कुलदीप राज सहित कई कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित थे।