एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
डॉ. राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के छात्रों को शैक्षणिक चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने के अध्ययन एवं कौशल विकास के गुर सिखाए जाएंगे। इस बाबत बुधवार को एक आत्म सवंर्धन कार्यशाला का आयोजन केरल सरकार के तहत एक स्वायत्त संस्था अनुसंधान और शिक्षा केंद्र कालिकट के सौजन्य से मेडिकल कॉलेज में आठ दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। इसका शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल चौहान द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में हाल ही में प्रवेश लेने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी स्कूल के पश्चात कॉलेज में नए माहौल में प्रवेश करते हैं। विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बनाए रखने में इस तरह की कार्यशाला अत्यंत जरूरी हैं। कार्यशाला में संचार कौशल तथा व्यक्तित्व विकास पर विशेष फॉक्स किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के आत्मविश्वास स्तर को बेहतर बनाने के लिए रंगमच थियेटर जैसी तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है।
पेशेवर पाठ्यक्रमों में शामिल होने वाले छात्रों को अपने शैक्षणिक जीवन काल में विभिन्न कठिनाईंयों का सामना करना पड़ता है। जिससे की अक्सर उनके प्रर्दशन स्तर में गिरावट आती है। इस कार्यशाला में उनके शैक्षिणक जीवन काल को अनुकूलित बनाने पर भी बल दिया जाएगा। इस अवसर पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर मदन लाल और विनोद कृष्णन मौजूद थे। पांच सदस्यों की संकाय टीम इस कार्यशाला के 8 दिवसीय सत्र को चलाएगी जो कि 3 सितंबर को समाप्त होगी।