एमबीएम न्यूज़/पावंटा साहिब
20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर को देशभर में सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। इसी के चलते पांवटा साहिब में भी स्थानीय कांग्रेसजनों ने शहर के महाराजा अग्रसेन चौक (वाई प्वाईंट) स्थित शहीद समारक पर एकत्रित होकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद स्मारक पर व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि भी दी। कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न फूलों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अनिंदर सिंह नौटी ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी स्वयं इस देश पर शहीद हुए थे।
जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज उनके जन्मदिवस के दिन सदभावना दिवस मनाया गया है। इस कार्यक्रम में अविनाश, समीर शर्मा, जिला परिषद सदस्य चैन सिंह, बलराज कश्यप, प्रधान शुक्रदीन, युवा कांग्रेस के विनय गोयल आदि कांग्रेसजनों सहित दर्जनों कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।