सुंदरनगर/नितेश सैनी
49वां विष्णु दिगंबर जयंती संगीत समारोह गत सायं सुंदरनगर के भोजपुर स्थित कृषि विभाग के सामुदायिक केंद्र सभागार में आयोजित किया गया। यह संगीत समारोह भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित था। शैला संगीत कला केंद्र द्वारा आयोजित किए जाने वाला शास्त्रीय संगीत पर आधारित यह संगीत समारोह प्रदेश का एक प्रमुख समारोह है, जो संगीतकार विष्णु दिगंबर पलुस्कर की जयंती पर हर वर्ष सुंदरनगर में आयोजित किया जाता है।
समाजसेवी एवं शिक्षाविद रोशन लाल शर्मा इस समारोह में मुख्यातिथि थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर इस संगीत संध्या का शुभारंभ किया। इस संगीत संध्या में प्रसिद्ध कवियत्री रूपेश्वरी शर्मा व कवि एनडी शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का पाठ करके स्वर्गीय वाजपेयी का स्मरण करते हुए यह संगीत संध्या उनको समर्पित की।
समारोह में शैला संगीत कला केंद्र के कलाकारों रजनी, रश्मि शर्मा, संजीव, मलिक्का, अक्षय, हिमांशी व नितीश भारद्वाज ने सुगम संगीत प्रस्तुत करते हुए गजलें व भजन गाकर अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के शास्त्रीय गायक डा. प्रभाकर कश्यप व डा. दिवाकर कश्यप इस संगीत समारोह का मुख्य आकर्षण थे।
उन्होंने करीब डेढ़ घंटा तक छोटे ख्याल व बड़े ख्याल में राग मेघ प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उनके साथ तबले पर संगत करते हुए पंजाब के तबला वादक सिद्धार्थ चटर्जी व हरियाणा के हारमोनियम वादक तरुण जोशी ने संगीत व सुरों की ताल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में नगरपरिषद की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा गौतम, डा. जेसी शर्मा व आचार्य हेमप्रभ भी मौजूद थे।