मोक्ष शर्मा/सराहाँ
72वां स्वतंत्रता दिवस सभी शिक्षण और गैरसरकारी संस्थानों में परंपरागत ढंग से मनाया गया। विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली गई, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के बाद खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी परंम्परा व देशभक्ति के जनून के चलते ग्राम पंचायत बाग पशोग के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय धरोटी में यह पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया गया। विधिवत तौर से ध्वजा रोहण समारोह के मुख्यातिथि ग्राम पंचायत के उप-प्रधान गोकुल शर्मा के द्वारा किया गया। उसके उपरांत छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया ।
क्या था खास
इस दिन को खास बनाने के लिये छोटे-छोटे विद्यार्थी कईं दिनों से मेहनत कर रहे थे। आपको बताते चलें स्कूल कस्बे से अलग ऐसे स्थान पर स्थित है जहां पैदल चल कर विद्यार्थी पहुँचते हैं। साथ ही बरसात में नदी नालों के आ जाने से बच्चों को बड़ी दिक्कतों का सामना करके स्कूल पहुँचना पड़ता है। यहां अधिकतर बच्चे अनुसूचित जाती व जनजाति के हैं। परंतु संसाधनों का आभाव भी बच्चों पर भारी नहीं पड़ा। पिछले दो दिन अवकाश होते हुए भी छात्र समारोह की तैयारियों के लिए विद्यालय पहुंचे थे। जिस कारण आज उनका उत्साह व मनोबल देखने योग्य रहा।
इस अवसर पर मुख्य अध्यापक उच्च विद्यालय विजय कुमार शर्मा व मुख्य अध्यापक प्राथमिक विद्यालय गोविंद शर्मा ने विद्यार्थियों के मनोबल को प्रोत्साहित करते हुए उनका सम्बोधन किया।
इस मौके पर समस्त अध्यापकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे व सभी ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।