एमबीएम न्यूज़ / बद्दी
किशनपुरा में एक कच्चा माल कंपनी की दीवार तोड़ कर चोर लाखों रुपए का कच्चा माल चोरी करके ले गए है। पुलिस ने संचालक के बयान पर मौके का निरीक्षण करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक आकलन में यह नुक्सान 25 लाख रुपए तक आंका जा रहा है। किशनपुरा स्थित कैमोक्स लैब कंपनी जो कि ट्रेडिंग का काम करती है।
दवा कंपनी के लिए कच्चा माल सप्लाई किया जाता है। बीती रात अज्ञात चोरों ने इसके गोदाम की दीवार तोड़ कर शोरुम से करीब 35 कच्चे माल के ड्रम चोरी कर लिए है। यह केमिकल पेंटोप्राजोल, मेट्रोबेनजोल, मेक्रोएगजोल समेत कई केमिकल के दस किलो व 25 किलो की पैकिंग के ड्रम थे।
ट्रेडिंग कंपनी के संचालक केतुल सेठ ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात्रि को वह अपना व्यापार बंद करके अपने कमरे चले गए थे। मध्य रात्रि कुछ चोर कंपनी में पीछे से दीवार तोड़ कर घुसे व 35 ड्रम चोरी कर लिए। इन ड़्रमों की कीमत 20 से 25 लाख से अधिक है। चोरों ने ड्रम को जंगल में उडेल कर चोरी की। सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। डीएसपी खजाना राम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।