एमबीएम न्यूज़ / सोलन
सोलन पुलिस एक के बाद एक कामयाबी हासिल कर रही है। एक तरफ आज उन्होंने अंतराष्ट्रीय नशा माफिया के सदस्य को पकड़ा वहीँ दूसरी और आज उन्होंने पांच दिन पहले हुई लाखों की चोरी के चार आरोपियों को न केवल सलाखों के पीछे पहुंचाया बल्कि उनसे चोरी का तांबा भी बरामद कर लिया है।जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह चोर चोरी के माल को मंडी में ठिकाने लगाने की फिराक में थे लेकिन सोलन पुलिस को इस की भनक लगी तो उन्होंने उन्हें चोरी के माल के साथ किया।
मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए चर एक ही गाँव के है। उनकी उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है। जो मंडी के भ्यूली के रहने वाले है। जिनके नाम सूरज शिवा, अविनाश और संजय है। वह बिजली विभाग के स्टोर से करीबन 1900 किलो तांबा चोरी कर मंडी ले जाकर बेचने की फिराक में थे। लेकिन उस से पहले यह उनके हत्थे चढ़ गए।
उन्होंने बताया कि यह हिमाचल के विभिन्न जिलों में जा कर इसी तरह तांबे की चोरी करते थे फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है व उन्हें उम्मीद है। कि जल्द ही और चोरियों के भी खुलासे होंगे।