रिकांगपिओ । जीता सिंह नेगी
प्रदेश सरकार के विरू·द्ध किन्नौर कांग्रेस का अनिश्चितकालिन क्रमिक अनशन आज दूसरे दिन भी जिला के तीनों ब्लॉक मुख्यालयों पर जारी रहा। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में जहां क्रमिक अंशन पर बैठने वालों में मुख्य रूप से ठाकुर कृष्ण निदेशक कृषि ग्रामीण बैंक, चन्द्र ज्ञानी सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी किन्नौर, भरत लाल कार्यालय सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, कमल सिहं अध्यक्ष ग्राम कांग्रेस कमेटी पांगी, चन्द्र मोहन उपाध्यक्ष इंटक किन्नौर, सुदर्शन देव प्रधान महिला मण्डल पांगी, जन्म भगती, विकास, दुशयंत, अमित चन्द, प्रेम चन्द, कमल किशोर, विद्य देव, दीपक कुमार, योग प्रकाश, प्रताप, पदम सिहं, पवन कुमार, डोलम देवी मुख्य रूप से उपस्थि रहे।
इसी तरह पूह ब्लॉक मुख्यालय पूह में भी जारी क्रमिक अंशन के दूसरे दिन क्रमिक अनशन करने वालो में पूह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यख डीके नेगी, पूह ब्लॉक पंचायत समिति अध्यक्ष ठाकुर लाल नेगी सहित कृष्ण लाल, छेडूप, शीचेेत देर्जे, तंजु तंडुप, हिरा देव नेगी, केसर नेगी पूरे दिन अनशन पर बैठे रहे।
प्रदेश सरकार के विरूध किन्नौर कांग्रेस का यह क्रमिक अंशन प्रदेश सरकार का किन्नौर के प्रति बैरूखी को लेकर है। किन्नौर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार किन्नौर में पूरी तरह राजनीतिक द्वेष भावना से काम कर रही है जो लोकतंंत्र की हत्या करने के समान है। सरकार के ऐसे फैसलों से कि न्नौर के विकास पर ग्रहण लग रहा है। सरकार द्वारा किन्नौर के लोगों को टीडी के अधिकार से भी बंचित किया गया है। स्कूलों व अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ न होने से जहां बच्चों के पढाई में बादा उत्पन हो रही वहीं अस्पतालों में रोगियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह जिला किन्नौर में विकास कार्य पूरी तरह चरमा गई है।