जीता सिंह नेगी / रिकांगपिओ
ज़िला किन्नौर के पांगी गाँव के राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला के चार छात्रों का चयन जवाहर नवोदय रिकांगपिओ के लिए हुआ है। बता दें कि राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला पांगी केंद्र स्तर पर फ्री एंट्रेंस कोचिंग पिछले दो वर्षों से चल रही है। जिसके परिणामस्वरूप पिछले दो वर्षों में सात छात्रों का चयन हो चुका हैं। इस वर्ष भी चार छात्र नवोदय के लिए चयनित हुए हैं।
जिसमें अंशुमन पुत्र प्रमोद कुमार, विशाल भण्डारी पुत्र सुंदर सैन, अन्वेशा पुत्री जगदेव सिंह और आदित्य नेगी पुत्र राम कुमार हैं। केंद्र पाठशाला की मुख्य शिक्षिका नरेश कुमारी ने बताया कि केंद्र के सभी अध्यापक गुणात्मक शिक्षा के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। जिसके कारण छात्र चयनित हो रहे हैं। विद्यालयों में छात्रों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही हैं।
वर्ष 2018-19 में नामांकन संख्या ने पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा हैं। जिसका श्रेय पांगी के सभी अध्यापकों व प्रबंधन समिति को जाता हैं। आगे भी फ्री कोचिंग कार्यक्रम केंद्र स्तर चलता रहेगा। शिक्षिका नरेश कुमारी ने बताया कि इस फ्री कोचिंग के मुख्य कोच सन्त कुमार और मनोज कुमार हैं।