कुल्लू (एमबीएम न्यूज़ ): जिला के मॉडल टाउन में स्थित जिला परिषद के आधुनिक गैस्ट हाउस को नीलामी के माध्यम से तीन वर्ष के लिए किराये पर दिया जाएगा। परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने बताया कि इस आधुनिक गैस्ट हाउस में आठ कमरे, एक डाॅरमैटरी और एक हाल है।
सभी कमरों में 32 ईंच की एलईडी के अलावा गैस्ट हाउस में एक्वागार्ड, सीसीटीवी कैमरे व अन्य आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। गैस्ट हाउस की नीलामी छह सितंबर को सुबह ग्यारह बजे जिला परिषद के सम्मेलन कक्ष में होगी।
इच्छुक व्यक्ति पचास हजार रुपये की धरोहर राशि के बैंक ड्राफ्ट के साथ चार सितम्बर सायं पांच बजे तक जिला परिषद सचिव के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। वे किसी भी कार्य दिवस को सुबह दस से सायं पांच बजे तक गैस्ट हाउस का निरीक्षण भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी व सभी शर्तें जिला परिषद की वैबसाइट पर उपलब्ध हैं।