सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का किन्नौर प्रशासन जिला में बेहतर कार्य कर रही है। जो समस्याएं है उनका शीघ्र निपटारा किया जाएगा। यह बात अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने रिकांगपिओ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। शर्मा ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते ही पहली केबिनेट बैठक में पेंशन की आयु सीमा 80 से कम कर 70 साल किया गया।
किन्नौर में भी करीब ऐसे नए 255 पेंशन के मामले आए है, उन्हें अक्टूबर तक पेंशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किन्नौर में जनकल्याकारी योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया गया है। सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए पंच वर्षीय योजनाएं तैयार की है। इन योजनाओं का स्वयं मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री समय-समय पर निरिक्षण कर रहे है।
मुख्यमंत्री ने सभी को टारगेट दिया है, ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतर जल विद्युत दोहन की आपार संभावना है। सरकार ने विद्युत पॉलिसी में भी कई बदलाव किया है। परियोजना कम्पनियों को 15 प्रतिशत डेम से पानी छोड़ना अनिवार्य है। वहीँ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों की मांगों को भी नजरअंदाज नही किया जा सकता है।
जिला में वोल्टेज की समस्या पर शर्मा ने कहा कि सरकार किन्नौर ही नही पूरे प्रदेश में वोल्टेज की समस्या को शीघ्र खत्म करने जा रही है। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, एसडीएम कल्पा अवनिंद्र शर्मा, डीपीआरओ ममता नेगी, जिला परिषद अध्यक्षा प्रीतेश्वरी नेगी, जिप सदस्य दौलत नेगी उपस्थित थे।