एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
अगर हमारे गांव में नियमित पानी की सप्लाई नहीं दिया गया। तो लोग विभाग और सरकार के प्रति धरने पर उतरेंगे विभाग के कार्यालय में जाकर मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया जाएगा । ऐसा फरमान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत रंगड़ के ग्रामीणों ने किया है। ग्रामीणों में सोनू कुमार , मदनलाल , गरीबदास , मीना कुमारी, कुलदीप कुमार आदि ने सोमवार को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में जाकर रंगड़ पंचायत के गांव सन्नू दरांती भटियाणी में पेयजल सप्लाई नियमित करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई के नाम पर लॉलीपॉप दिया जा रहा है।
सप्ताह भर के बाद एक दिन पानी दिया जाता है । लेकिन इसी पंचायत के कुछ गांव में नियमित पानी की सप्लाई है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा । वह अति दुर्गम क्षेत्र हैं। लेकिन गांव में करीब 15 परिवार है जो अपना जीवन बसर कर रहे हैं । बीते सप्ताह से गांवों में पानी नहीं आया। विवाह शादियों अन्य तीज त्योहारों का मौसम सर पर है बिना पानी के कैसे गुजारा होगा तमाम चीजें विभाग को बताएं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा जो कर्मी पानी के लिए पंचायत में रखा गया है।
वह भी मनमाना रवैया बनाकर कार्य करता है। ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र पानी की समस्या का हल नहीं हुआ तो इसके विभाग और सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पानी के बिल नियमित भरे जाते हैं बिल भरने के बाद भी उन्हें पानी नहीं दिया जा रहा। ऐसे में विभाग को नियमित पेयजल सप्लाई की व्यवस्था करनी चाहिए। पानी की समस्या को लेकर जल विभाग के कनिष्ठ अभियंता रवि शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया यह गांव में हर तीसरे दिन पानी की सप्लाई की जाती है फिर भी पानी की समस्या है तो इसका जल्द ही निवारण किया जाएगा।