एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित युवकों को नौकरी का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। निजी कम्पनी माईक्रो टर्नर ग्रुप 15 जून को ज्योत्सना आईटीआई, लोहारीं में रोजगार मेला लगाएगी। कम्पनी अपने कार्य स्थल बद्दी के लिए 90 युवाओं का चयन करेगी। इसके लिए कम्पनी को फिटर, इलैक्ट्रीशियन, मकैनिकल, मशीनिष्ट आदि व्यवसायों में आईटीआई पास की हो या कर रहा हो उन युवाओं की आवश्यकता है।
इसके लिए हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्य के सरकारी तथा गैर सरकारी आईटीआई से पास बच्चे भी भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू का समय 11:00 बजे से होगा। कम्पनी द्वारा मासिक वेतन 10,300/-रुपयें से 10846/-रुपयें (कार्य योग्यता के अनुसार) तय किया गया है। प्रबन्ध निदेशक जे.के चौहान ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ रस्यूम, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ के 4 फोटो, मूल प्रमाण तथा फोटो कापी साथ लेकर सुबह 10:30 बजे तक ज्योत्सना आईटीआई में आकर इस मौके का लाभ उठा सकते हैैं।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी