एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल गलोड़ के अधीन आने वाले समस्त उपभोक्ताओं को विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पीने के पानी का दुरुपयोग होने पर व नल से सीधा टुल्लू पंप लगाने से मौके पर ही बिना सूचना के कनेक्शन काट दिया जाएगा। उप मंडल गलोड़ के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके उपमंडल में पानी की सप्लाई सुचारु रुप से लोगों को की जा रही है।
मगर कुछ उपभोकता इस पीने के पानी को घरों में बनाए गए हारवेस्टिंग टेंक में जमा कर रहे हैं। शाम के समय इस टैंक से कयारियों में बीजी गयी। सब्जियों की सिंचाई कर रहे हैं, जबकि ऊंची जगह पर बने घरों को पानी नहीं पहुंच रहा है। राजेश कुमार ने सभी कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं, कि पानी का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।
पानी का दुरुपयोग होने पर सब पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सहायक अभियंता राजेश कुमार ने सभी फील्ड कर्मचारियों को सभी गांवों में घूमकर पानी की सुचारू सप्लाई देने का भी आदेश दिया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अपनी पानी की टंकी ओवरफ्लो ना होने दें व क्यारियों की सिंचाई और भवन निर्माण आदि में भी इस पानी का उपयोग ना करें। यदि सभी लोग पानी का सदुपयोग करेंगे तो आने वाले समय में सभी को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा सहायक अभियन्ता ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी