एमबीएम न्यूज़ / बद्दी
दून वैली स्टेडियम पीरस्थान में खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में वॉयस आफ बद्दी ने बिजली बोर्ड इलैवन को 3 विकेट से हरा दिया। बिजली बोर्ड के कप्तान एक्सईएन राकेश ठाकुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओवर भी पूरे खेल नहीं पाए। अतुल ने 14 और इंजीनियर अजय ठाकुर 12 की सलामी जोडी ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन उसके बाद वो पैवेलियन लौट गए। इसके बाद टिंकू 12 व एसडीओ बरोटीवाला रोबिन बैंसल मात्र 1 रन बनाकर चलते बने। विपिन ने 9 वसुखविंद्र ने 20 व राकेश जेई ने 15 रन बनाकर टीम को संभालने का प्रयत्न किया लेकिन टीम 14 ओवर में 101 रनों पर आल आऊट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉयस ऑफ बददी की टीम ने 14वें ओवर में जीत का दामन थाम लिया। उसकी ओर ऋषि ठाकुर ने 12, सुरेंद्र शर्मा ने 8, प्रदीप ने 15, जसवीर ने 8, राजन ने 7, कप्तान सचिन ने 14, साहिल ने नाबाद 14 व विकास राजा ने नाबाद 9 रन बनाए। सचिन को 14 रन बनाने और चार कैच लपकने के लिए मैन ऑफ दी मैच के खिताब से नवाजा गया। बाद में दोनो टीमों के खिलाडियों को संबोधित करते हुए एक्सईएन बददी बिजली बोर्ड इंजीनियर राकेश ठाकुर ने कहा कि आजकल हर वर्ग स्वास्थ्य व फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहा है।
हम सब जीवन में इतने व्यस्त हो गए हैं कि काम धंधे व नौकरी के चक्कर में हम सेहत खराब कर रहे हैं। हमें नियमित तौर पर व्यायाम व खेलकूद में भाग लेना चाहिए ताकि हम बीमारियों से बचे रहें। खेल में हार जीत से ज्यादा खेल भावना की कद्र की जाती है और इससे नेतृत्व व सबको साथ लेकर चलने की क्षमता का विकास होता है। पद और ओहदे से बढ़ी होती है इंसानियत और सहयोग जो कि हमें सब प्राणियों के प्रति रखनी चाहिए।
उन्होने कहा कि समय समय पर बिजली बोर्ड ऐसे मैच करवाता रहेगा और आगे भी ऐसे मैत्री मैचों का आयोजन होता रहेगा। दून वैली पीरस्थान के निदेशक राजीव शर्मा का खेल मैदान उपलब्ध कराने पर बिजली बोर्ड के कप्तान राकेश ठाकुर इंजीनियर व प्रैस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने आभार जताया।
Leave a Reply