एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय नादौन में हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ की स्थानीय इकाई द्वारा प्राध्यापक वर्ग की आपात बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालयों में प्रस्तावित बायोमीट्रिक मशीनों के लगाए जाने का पुरजोर विरोध किया गया।
यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ इकाई नादौन के प्रधान डा. बलवन्त ठाकुर व सचिव डा. विजय ठाकुर ने बताया कि कॉलेज प्राध्यापक का कार्य प्रारूप अन्य विभागों की तुलना में पूरी तरह भिन्न है। कॉलेज प्राध्यापकों को महाविद्यालय में जितना समय शिक्षण के लिए देना पड़ता है उससे ज्यादा समय पर घर में बैठकर तैयारी के लिए देना पड़ता है।
इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में पूरा साल परीक्षाओं का दौर चला रहता है जिसके लिए सुबह 8 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक डयूटी निभानी होती है। उन्होंने बताया कि बैठक में यह बात भी सामने आई कि महाविद्यालयों में पूरा साल रबिवार के दिन भी प्रतियोगी परीक्षाऐं व अन्य परीक्षाओं का संचालन होता है।
इसलिए महाविद्यालय में बायोमीट्रिक मशीनों का लगाया जाना न तो तर्क संगत है औ न ही शिक्षण माहौल के अनुकूल है। उन्होंने बताया कि इस सम्वन्ध में महाविद्यालय प्रार्चाय को भी अवगत करवा दिया गया है।