नाहन(एमबीएम न्यूज़ ): 20 मार्च- प्रदेश के अग्रणी मीडिया समूह दिव्य हिमाचल के राज्य ब्यूरो प्रभारी सुनील शर्मा के आकस्मिक निधन से जिला के विभिन्न वर्गों में शोक की लहर है। सुनील शर्मा के निधन के बाद मंगलवार को जिला के विभिन्न वर्गों ने उन्हें मीडिया का एक बड़ा स्तंभ बताया तथा कहा कि हिमाचल के मीडिया जगत को सुनील शर्मा के निधन से भारी नुकसान हुआ है।
मंगलवार को जिला प्रेस क्लब नाहन की एक आपात बैठक नाहन में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार एसपी जैरथ ने की। इस अवसर पर क्लब के महासचिव सूरत पुंडीर ने दिव्य हिमाचल मीडिया के राज्य ब्यूरो प्रभारी सुनील शर्मा के दिव्य हिमाचल मीडिया में पिछले करीब दो दशक के कार्यों का जिक्र किया तथा कहा कि सुनील शर्मा एक ईमानदारी, गरीब लोगों की मदद करने वाले तथा
हंसमुख व्यक्तित्व के धनी पत्रकार थे। उन्होंने हमेशा बेलेंस पत्रकारिता पर कार्य किया। सुनील शर्मा के निधन पर जिला प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों में शामिल शैलेंद्र कालरा, अरुण साथी, रमेश पहाडिय़ा, सैलेश सैणी, संजय भारद्वाज, दिनेश कुमार, जितेंद्र ठाकुर, सतीश शर्मा, देवेंद्र वर्मा, राकेश नंदन, प्रताप सिंह, हितेश शर्मा, दीपक पंवार, चंद्र ठाकुर, राजन पुंडीर के अलावा सभी संस्थानों के मीडिया कर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया तथा कहा कि सुनील शर्मा प्रदेश की पत्रकारिता की एक पहचान थे।
इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया था तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। उधर दिव्य हिमाचल के जिला टीम के तमाम सदस्यों ने भी कहा कि सुनील शर्मा के निधन से दिव्य हिमाचल परिवार ने एक वरिष्ठ साथी खो दिया है। उधर सुनील शर्मा के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप, रेणुका के विधायक विनय कुमार, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान,
पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी, शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, पूर्व विधायक कुश परमार, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन सत्या परमार के अलावा उपायुक्त सिरमौर ललित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, जिला लोक संपर्क अधिकारी बाबू राम चौहान ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में सुनील शर्मा का नाम हमेशा सकारात्मक पत्रकारिता के लिए याद रखा जाएगा।