हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): उपभोक्ता किसी भी अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा हिस्सा है तथा प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में उपभोक्ता की ही श्रेणी में शामिल है। यह संवाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दि उपभोक्ता संरक्षण संगठन द्वार विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च के दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है ताकि उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित किया जा सके।
धूमल ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की आवाज बुलंद करने के लिए पूरा वर्ष लोगों को जागरूक किया जाना अत्यंत जरूरी है तथा इस दिशा में युवाओं को भी उपभोक्ता के हितों की रक्षा के लिए आगे आना चाहि। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के हितों के संरक्षण के लिए देश भर में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं इस दिशा में हम सबको भी जागरूक होना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित करने एवं ट्रेडिंग एवं मार्केटिंग को पारदर्शी बनाने के लिए कैशलैस मार्केट पर बल दिया गया है तथा नई तकनीक को भी उपयोगी बनाया जा रहा है।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि प्रशासन उपभोक्तओं के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निदान के लिए भी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ एसपी रमन मीणा ने भी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर विस्तार से चर्चा की गई। इससे पहले उपभोक्ता संरक्षण संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के गठन को अढ़ाई दशक हो गए हैं तथा उपभोक्ता संरक्षण संगठन ने जिस तरीके से उपभोक्ताओं की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया है।
उनका समाधान करवाया है इससे उपभोक्ताओं में जागरूकता में भी बढ़ोतरी हुई है। चर्चा में भाग लेते हुए उपभोक्ता संरक्षण संगठन के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी उपभोक्ता संरक्षण संगठन में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई इसके साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वारित निदान के लिए सुझाव भी दिए गए। महासचिव मनोहर कानूनगो ने उपभोक्ता संरक्षण संगठन की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य सलाहाकार जीसी शर्मा, केके खन्ना ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए जबकि प्रो सौरभ सूद ने आनलाइन खरीदारी और भारत में उपभोक्ता अधिकार विषय पर व्याख्यान दिया। जिला सूचना अधिकारी विनोद गर्ग ने मोबाइल एप सुविधा के बारे में, सीए राजीव ने जीएसटी के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर अरिंदम चौधरी तथा डीसी शर्मा को उपभोक्ता सेवा सम्मान भी सम्मानित किया गया।