कुल्लू (एमबीएम न्यूज़ ): ग्रांम पंचायत गोपालपुर के तहत आने वाले कांढ़ी गावं में पिछले 6 माह से पिने के पानी को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि स्थानिय लोगों ने कई बार विभाग से पानी की सप्लाई को सुचारू करने के लिए मांग भी कि किन्तु विभाग के कर्मचाारीयों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
स्थानिय निवासी पवन कुमार, नैना देवी, तेजा सिंह, डोलमा देवी, हुकमी राम, हेमराज,तुलसी राम ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की लापरवाही के चलते कंढ़ी गांव की पेय जल लाइन पिछले काफि समय से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसको लेकर वह आई.पी.एच. विभाग तथा स्थानिय विधायक सुरेन्द्र शौरी से कई बार बात कर चुके है।
यहां तक कि पिछले दिनो विधायक सुरेन्द्र शौरी ने लोगों को अश्वासन भी दिया था, कि जल्द ही यहां के लिए नई पाईपों को इन्तजाम किया जाएगा। किंतु अभी तक कोई भी न तो पाईपों को इन्तजाम हुआ और न ही पेयजल व्यवस्था सुचारू हुई जिससे यहां रहने वाले एक दर्जन परिवारों को पानी की सम्मसया को ले कर भारी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। स्थानिया लोगों ने विभाग को अगाह करते हुए कहा कि यदि समय रहते कंढी गांव के लिए पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो जनता आन्दोलन करने पर उतारू हो जाएगी।