नाहन, 21 दिसंबर : गैर शिक्षक कर्मचारी संगठन ब्लाक पांवटा साहिब में आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खण्ड प्रधान रेखा तोमर ने की। इस दौरान विशेष रूप से जिला प्रधान सिरमौर नरेश बतरा उपस्थित रहे जिसमे विभिन्न विषय पर चर्चा की गयी।
गैर शिक्षक कर्मचारी संगठन ने बताया कि जिन स्कूलों व कार्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े है उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र भरा जाये। सभी विद्यालयों में चौकीदार के पदों का सृजन किया जाए, तथा उन पदों को भी शीघ्र भरा जाये। अनुबंध आधार पर कार्यरत लिपिकों कनिष्ट कार्यालय सहायकों को उनकी प्रथम नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता व अन्य वित्तीय लाभ दिया जाया।
संगठन ने बताया कि अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों का उत्पीड़न तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। जलवाहकों की पदोन्नति के उपरांत उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र तैनाती दी जाए। वरिष्ठ सहायक के पदों को भरने हेतु लिपिकों को एकमुश्त छूट दे कर पदोन्नत किया जाए, ताकि स्कूलों व कार्यालय लगभग हजारों रिक्त पड़े पद भरे जा सके। कहा कि जिन राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में प्रयोगशाला सहायक के पद नहीं है उन विद्यालयों में पदों का सृजन किया जाए व अति शीघ्र भरा जाए। संगठन ने कहा कि जिन नए स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में लिपिक, वरिष्ठ सहायक व अधीक्षक के पद नहीं है उन्हें सूजन किया जाए।
बैठक में राकेश शर्मा, अधीक्षक खाजन सिंह अधीक्षक, जसमेर सिंह अधीक्षक, सूरती तोमर अधीक्षक, संदीप कौशिक अधीक्षक, दीप राम ठाकुर महासचिव औचमेत सिंह, दीप चन्द ठाकुर, एवं रूपा रानी के अन्य सदस्यों मौजूद रहे।