ऊना(एमबीएम न्यूज़): बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशा हटाओ युवा बचाओं को समर्पित जिला प्रेस क्लब की ओर से सोमवार को इंदिरा मैदान में फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। प्रेस क्लब ए व बी टीम के बीच खेले गए मुकाबले में टीम ए ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 45 रनों से जीत दर्ज की। पुरे मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर टीम ए के खिलाड़ी सुरेश बस्सन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर डीसीए के अध्यक्ष मदन पूरी व महासचिव नरेंद्र बब्बू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि समापन अवसर पर जिला के पुलिस कप्तान दिवाकर शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर एएसपी अमित शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब सदैव सक्रिय रहकर पत्रकारिता में सजगता से मुद्दे उठाने के साथ-साथ समाजिक रूप से सक्रिय है।
वहीं खेलों के आयोजन के माध्यम से अपने सदस्यों के बीच सौहार्द व अनुशासन लाने का बेहतरीन प्रयास भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ प्रेस क्लब ने जिस प्रकार मैच के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा हटाओ युवा बचाओ व स्वच्छता को लेरकर संदेश दिया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि प्रेस का सहयोग पुलिस को कानून व्यवस्था बनाने के साथ यातायात नियमों की जागरूकता में भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में पुलिस एकादश के साथ प्रेस क्लब का सौहार्द मैच करवाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व महासचिव जितेंद्र कंवर ने प्रेस द्वारा की जा रही पीसीयू द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पहले टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ए ने निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए। टीम की ओर से मुकेश सोहल ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। इसके अलावा सुरेश बस्सन ने 22 गेंद में 41 रन का योगदान दिया। टीम बी की ओर से विनोद कुमार ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बी टीम के खिलाड़ी सात विकेट में 109 रन ही बना पाए।
टीम की ओर से चंद्रमोहन चौहान ने सर्वाधिक 29 रन बनाए, जो कि मात्र 15 गेंद में बनाए। इसके अलावा विवेक शर्मा ने 25 गेंद में 20 रन बनाए। टीम ए की ओर से सुरेश बस्सन ने 4 विकेट हासिल किए। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सुरेश बस्सन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस अवसर पर युवा सेवा क्लब के अध्यक्ष मोहन लाल मोहनी, राजेश शर्मा, राजीव भनोट, शशी भूषण पुरोहित, विजय शर्मा, वीरेन पराशर, सतीश चंदन, अमित शर्मा, सरोज मोदगिल, राम किशोर द्विवेदी, मुनिंद्र अरोड़ा, एपीआरओ राजेश जसवाल, विशाल स्याल, मनोहर, विनोद, अनिल पटियाल, सुधीर, विकास कौंडल, मुकेश जसवाल, विवेक शर्मा,सोहन चौधरी, रविंद्र, अमन, विशाल शांडिल्य, लखविंद्र लक्की, सतविंद्र लट्ठ, राकेश मल्ली, राजेश डढवाल सहित अन्य प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।