बद्दी (एमबीएम न्यूज़) : तहसील बद्दी के तहत लोगों को अपनी जमीन की फर्द समय पर नहीं मिल रही है। सरकार की ओर से पटवारी को मेनुअल फर्द देने पर पांबदी लगाने के बाद तहसील कार्यालय में कंप्यूटराईज फर्द देने की व्यवस्था तो कर दी है लेकिन बद्दी तहसील में डाटा ऑपरेटर न होने से लोगों को फर्द के लिए भटकना पड़ रहा है।
लोगों ने कई बार तहसीलदार के समक्ष यह समस्या उठा दी है लेकिन अभी तक इसका कोई स्थाई हल नहीं हो पाया है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द की उनकी समस्याओं का हल नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। दून विस क्षेत्र में सत्रह पटवार खाने है। जहां पर पहले जमीन की फर्द पटवारी तैयार करता था।
लेकिन अब पटवारी जमाबंदी को अपडेट तो कर सकता है लेकिन फर्द नहीं बना सकता है। यहां पर प्रति-दिन चार दर्जन से अधिक लोग फर्द लेने आते है। विभाग ने यहां पर रीडर को अतिरिक्त कार्य देकर दोपहर बाद तीन बजे से पांच बजे तक फर्द देने के लिए लगाया है लेकिन इस दौरान सभी लोगों को फर्द नहीं मिल पाती है। साई, चडियार सौड़ी, घरेड़ आदि स्थानों से लोग पूरा दिन खराब करके यहां पर फर्द के लिए आते है लेकिन उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है।
दून जनहित मोर्चा के प्रधान किशोर ठाकुर, बददी विकास मंच के अध्यक्ष बेअंत ठाकुर, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्रामीण राजेश कुमार, देवेंद्र, हीरा सिंह, गुरप्रीत सिंह, सचिन बैंसल ने बताया कि सरकार ने पटवारियों से मैनुअल फर्द देने पर तो पांबदी लगा दी है लेकिन कंप्यूटराइज्ड फर्द भी लोगों को समय पर नहीं मिल रही है। जिससे दूर-दराज क्षेत्र के लोगों को एक फर्द के लिए कई-कई चक्कर काटने पड़ते है।
बद्दी में रीडऱ को फर्द बनाने का अतिरिक्त कार्य दिया हुआ है लेकिन कम समय होने से सभी लोगों का काम नहीं हो रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व सरकार को दिया जाता है लेकिन उसके बावजूद भी सरकार यहां पर रिक्त पद नहीं भर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही यहां पर डाटा ऑपरेटर का पद नहीं भरा गया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
उधर, नायब तहसीलदार राज कुमार पोसवाल ने बताया कि यहां पर डाटा ऑपरेटर रखने के लिए जिला उपायुक्त को लिखा गया है। जिससे यहां पर आउट सोर्स से डाटा ऑपरेटर रखा जाए। वर्तमान में लोगों का कार्य कराने के लिए एक कर्मचारी को तैनात किया गया है जो अपने काम के साथ साथ फर्द बनाने का भी कार्य कर रहा है।