हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़): इस वर्ष हिमाचल के लोग करीब 4 करोड़ प्रूफ लीटर शराब गटकेंगे। आबकारी एवं कराधान विभाग ने प्रदेश में बिकने वाली शराब के कोटे को निर्धारित करते हुए इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। 4 करोड़ प्रूफ लीटर शराब में 2 करोड़ 10 लाख प्रूफ लीटर देसी व 1 करोड़ 90 लाख प्रूफ लीटर अंग्रेजी शराब का कोटा निर्धारित किया गया है।
अलग-अलग जिलों में इस कोटे को आबंटित करते हुए विभाग ने वर्ष 2018-19 के कोटे को सार्वजनिक करते हुए स्पष्ट कहा है कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप हर शराब की यूनिट को इस कोटे में स्थान दिया जाएगा। निर्धारित किए गए कोटे पर अगर ध्यान दें तो कांगड़ा जिला के लिए सबसे अधिक शराब का कोटा निर्धारित किया गया है। विभाग के आंकड़ा मुताबिक कांगडा में सबसे अधिक शराब की मांग है।
इसके लिए करीब 37 लाख प्रूफ लीटर देशी व करीब 29 लाख प्रूफ लीटर अंग्रेजी शराब को कोटा निर्धारित किया गया है। इसके अनुरूप शिमला जिला में 29 लाख 25 हजार प्रूफ लीटर देशी व 26 लाख 50 हजार प्रूफ लीटर अंग्रेजी शराब बिकेंगी।
सोलन के लिए 16 लाख 50 हजार प्रूफ लीटर देशी, 12 लाख 70 हजार प्रूफ लीटर अंग्रेजी , बीबीएन बद्दी में देसी शराब 13 लाख 25 हजार प्रूफ लीटर, 12 लाख 70 हजार प्रूफ लीटर अंग्रेजी, सिरमौर में 10 लाख 25 हजार प्रूफ लीटर देसी , 8 लाख 65 हजार प्रूफ लीटर अंग्रेजी , किन्नौर में 1 लाख 40 हजार प्रूफ लीटर देसी, 2 लाख 20 हजार प्रूफ लीटर अंग्रेजी, बिलासपुर में 11 लाख 75 हजार प्रूफ लीटर देसी, 10 लाख प्रूफ लीटर अंग्रेजी, मंड़ी जिला में 24 लाख 50 हजार प्रूफ लीटर देसी, 19 लाख 70 हजार प्रूफ लीटर अंग्रेजी, कुल्लू में 11 लाख 25 हजार देसी, 21 लाख 50 हजार प्रूफ लीटर अंग्रेजी, लाहोैल क्षेत्र में 52 हजार प्रूर्व लीटर देसी व 13 लाख 7 हजार 461 प्रूफ लीटर अंग्रेजी, हमीरपुर जिला के लिए 12 लाख 80 हजार प्रूफ लीटर देसी, 10 लाख 20 हजार प्रूर्व लीटर अंग्रेजी, राजस्व जिला नूरपुर के लिए 14 लाख 93 हजार प्रूफ लीटर अंग्रेजी , 9 लाख 25 हजार प्रूफ लीटर अंग्रेजी, ऊना के लिए 13 लाख 50 हजार प्रूफ लीटर देसी, 13 लाख 27 हजार 529 प्रूफ लीटर अंग्रेजी व चंबा जिला के लिए 13 लाख प्रूफ लीटर देसी व 9 लाख 50 हजार प्रूफ लीटर अंग्रेजी शराब का कोटा निर्धारित किया गया है। इसकी अधिसूचना पत्र संख्या 7-765/2017 ईएक्स एन -6059-71 के तहत जारी हुई है।