कांगड़ा : पर्यवेक्षकों से सीधे कर सकते हैं चुनाव संबंधी शिकायत

धर्मशाला, 26 अक्तूबर : कांगड़ा जिले में चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत सीधे चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों से की जा सकती है। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने जिले के लिए चार आईएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह, दुष्मंत कुमार बेहेरा, कृपा नंद झा और वरजेश नरैण को सामान्य पर्यवेक्षक बनाया है, जबकि आईपीएस अधिकारी लता मनोज कुमार पूरे जिले के लिए पुलिस पर्यवेक्षक बनाई गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि लोग चुनाव प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी शिकायत सीधे संबंधित क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक और पुलिस पर्यवेक्षक से कर सकते हैं।

इन नंबरों पर करें फोन
वहीं, उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह का मोबाइल नंबर 6230479507 है। वे नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर और ज्वाली विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य पर्यवेक्षक हैं। नूरपुर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सेट नंबर 4 में ठहरे हैं और उनका लैंडलाइन नंबर 01893 299157 है। देहरा, जसवां परागपुर और ज्वालामुखी के सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी दुष्मंत कुमार बेहेरा के मोबाइल नंबर 9230359553 पर संपर्क कर सकते है। वे ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सेट नंबर 2 में ठहरे हैं और उनका लैंडलाइन नंबर 01970 223310 है।

आईएएस अधिकारी किरपा नंद झा का मोबाइल नंबर 6230274073, वे जयसिंहपुर सुलह, पालमपुर और बैजनाथ के सामान्य पर्यवेक्षक हैं। वे पालमपुर में सीएसआईआर के विश्राम गृह में सैट नंबर 4 में ठहरे हैं और उनका लैंडलाइन नंबर 01894 230602 है। आईएएस अधिकारी वरजेश नरैण का मोबाइल नंबर 6230195953 है, वे नगरोटा, कांगड़ा, शाहपुर और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य पर्यवेक्षक हैं। वरजेश नरैण धर्मशाला में नए परिधि गृह में सैट नंबर 401 में ठहरे हैं। उनका लैंडलाइन नंबर 01892 226461 है।

इसके अलावा आईपीएस अधिकारी लता मनोज कुमार का मोबाइल नंबर 7807735802 है। वे धर्मशाला में नए परिधि गृह में सेट नंबर 402 में ठहरी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संबंधित क्षेत्रों के लोग चुनाव पर्यवेक्षकों से उनके मोबाइल नंबर या लैंडलाइन पर फोन करके अथवा व्यक्तिगत तौर पर मिलकर भी चुनाव संबंधी कोई शिकायत को लेकर बात कर सकते हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *