सोलन, 28 सितंबर : विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर जिला के पशु चिकित्सालय सहित पशुपालन विभाग द्वारा सभी पशु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित गांव-गांव जाकर पशु फार्मासिस्ट द्वारा कुत्ते, बिल्लियों को एंटी रेबीज का निशुल्क टीकाकरण किया गया। ताकि रेबीज की बीमारी को रोका जा सके।
उल्लेखनीय है कि कुत्ते, बिल्लियों के काटने से सीधा इंसानों में रेबीज हो जाता है। सैकड़ों कुत्ते बिल्लियों का टीकाकरण सोलन में किया गया। वहीं पशु कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत पशुओं में होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिला पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ संदीप ठाकुर ने बताया कि विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर निशुल्क टीकाकरण किया गया। ताकि रेबीज की बीमारी को कम किया जा सके।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि बुधवार से पशु कल्याण पखवाड़ा शुरू हुआ है। आगामी एक सप्ताह तक पशुपालन विभाग के चिकित्सक जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पशुपालकों को बेहतर पशु पालन के बारे में जानकारी देंगे व पशुओं में लगने वाली बीमारियों पर भी जागरूक करेंगे।