कुल्लू (एमबीएम न्यूज़): कुल्लू-मनाली में एचआरटीसी की इलैक्ट्रिक टैक्सी सर्विस शुरू हो गई है। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने शहर में शास्त्रीनगर से रामशिला के बीच चलने वाली दो इलैक्ट्रिक टैक्सी सर्विस का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि सामान्य किराये पर चलने वाली इस टैक्सी सेवा से शहरवासियों को सुविधा होगी।
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कुल्लू-मनाली की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ओर परिवहन मंत्री गोविंन्द ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम ओर बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि एक बार चार्ज करने पर गाड़ी 70 से 80 किमी तक का सफर तय करेगी।
वहीं मनाली में भी प्रदेश सरकार ने 4 इलैक्ट्रिक टैक्सियों की सुविधा प्रदान की है। महिला आयोग की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओर जिप सदस्या धनेश्वरी ठाकुर ने इन्हें हरी झंडी दी। एचआरटीसी द्वारा दी जा रही इस सेवा का लाभ क्लॉथ, कन्याल, जगतसुख ओर माता हडिम्बा परिसर व वशिष्ठ को मिलेगा।