मंडी, 22 जुलाई : अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू हो गया। “एनरिचमेंट ऑफ पर्सनल एंड प्रोफेशनल स्किल्स” इस कार्यक्रम की थीम है। सात दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डा. आरके अभिलाषी ने किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षण के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए अध्यापकों के प्रशिक्षण के इस तरह के इंडक्शन कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने इन कार्यक्रमों को आयोजित करने के पीछे के उद्देश्य पर भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के पहले दिन बतौर रिसोर्स पर्सन रोशन लाल ने अपने विचार “एसेंशियल स्किल्स इन टीचिंग” विषय पर प्रस्तुत किए।
उन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में शिक्षण कौशल में सुधार करने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम मे अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, साइंस और नर्सिंग डिपार्टमेंट के फैकल्टी मेंबर्स भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर संस्थान की प्रिंसिपल डॉ. नर्बदा और वाइस प्रिंसिपल सपना गोयल भी मौजूद रही।