शिमला, 19 जुलाई : मशोबरा जोन की अंडर-19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में संपन्न हुई । जिसमें वॉलीबॉल में डुब्लु ने बलदेयां स्कूल को फाइनल में पराजित करके ट्रॉफी अपने नाम की। इसी प्रकार कबड्डी में नीन ने प्रथम और कोटी स्कूल ने द्वितीय तथा खो-खो में नीन ने घैणी स्कूल को फाइनल में हराकर खिताब जीता। जबकि बैडमिंटन में जनेडघाट ने प्रथम और बलदेयां दूसरे स्थान पर रहे।
शास्त्रीय गायन में कोटी स्कूल प्रथम और पहाड़ी गायन में द्वितीय स्थान पर रहा। समापन समारोह की अध्यक्षता हि.प्र. कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक केशव चौहान ने की और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य बनवारी लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मशोबरा खंड के 18 स्कूलों की 315 छात्राओं ने भाग लिया।
इस मौके पर कसुंपटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, स्थानीय प्रधान रमेश शर्मा, उप प्रधान राजाराम के अलावा भाजपा पदाधिकारी पवन शर्मा, नवीन ठाकुर, बीडीसी सदस्य अरविंद शर्मा , राघव शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न जगहों से आए शारीरिक अध्यापक व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।