सोलन, 26 जून : मैसर्ज अनुस्पा हेरिटेज प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड परवाणू, मैसर्ज टाफे मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड, मैसर्ज देहुन इंडिया निधि लिमिटेड, एक्मे एचआर कंसल्टिंग में विभिन्न श्रेणियों के 61 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों के लिए योग्यता 8वीं पास, मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल, आईटीआई फिटर, इलेक्ट्रीशियन एंड इलैक्ट्रीकल, आईटीआई फिटर एंड मशीनिस्ट, स्नातक, 12वीं, लाइसेंस के साथ दोपहिया वाहन, स्नातक, स्नातकोत्तर सहित अंग्रेजी का ज्ञान होना अनिवार्य है।
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों व दस्तावेजों एवं बायोडाटा सहित जिला रोजगार कार्यालय सोलन में 29 जून, 2022 को प्रातः 10.00 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242, मोबाईल नम्बर 70189-18595 तथा 78768-26291 पर सम्पर्क किया जा सकता है।