धर्मशाला में 8 मई को होगा विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन

धर्मशाला, 9 मई : हर वर्ष 08 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में सोमवार को रेडक्रॉस कार्यालय परिसर, धर्मशाला में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व फण्ड के सहयोग से दिव्यांगजनों की सहायतार्थ सहायक उपकरण मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकरण किया गया है तथा इन पंजीकृत व्यक्तियों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा अगले शिविर में सहायक उपकरणों का वितरण कर दिया जाएगा।

सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, ओ0पी0 शर्मा ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए अक्सर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है।

इस अवसर पर दिव्यांग व्यक्तियों को एक स्मार्ट केन, एक वाकर एवं  एक सी.पी. चेयर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा प्रदान की गई। इसी के साथ, एजुकेयर इण्डिया के सहयोग से शिविर में लोगों की सुविधा के लिए एक निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। 

इस अवसर पर कुमारी कुसुम, अमित मौर्य एवं रमेश कुमार, विशेषज्ञ, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली, श्रेष्ठा राणा, आजीवन सदस्य, रेडक्रॉस तथा  अशोक कुमार, संदीप भारद्वाज, सपना देवी, लियाकत अली, विकास कुमार, देव राज, पूनम भारद्वाज, सोहन सिंह एवं आरती देवी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *