चैलचौक, 24 अप्रैल : अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। समापन समारोह में अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. आरके अभिलाषी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अपने संबोधन में डॉ. आरके अभिलाषी ने खेलों के महत्व और शारीरिक स्वास्थ्य में खेलों के योगदान पर प्रकाश डाला और सभी को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
डॉ. अभिलाषी ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और अन्य सह पाठयक्रम गतिविधियों की सर्वागींण विकास में भुमिका को लेकर भी खिलाड़ियों और छात्र छात्राओं का मार्गदर्षन किया। उन्होने खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. एसएस बनयाल और उनकी टीम को भी बधाई दी। डॉ. अभिलाषी ने प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. ललित कुमार अभिलाषी, फाइनेंस ऑफिसर नरेद्रं कुमार, अभिलाषी षिक्षा समिति की वाईस चेयरपर्सन डा. प्रोमिला अभिलाषी, रजिस्ट्रार्र इं कपिल कपूर, डीन एकेडमिक प्रों. सचिन गोयल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. परीक्षित शर्मा, निदेशक शारीरिक शिक्षा पुष्प राज और सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, अध्यापक एवं छात्र भी मौजूद रहेे।