धर्मशाला, 14 मार्च : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री हिम केयर योजना के अन्तर्गत पंजीकरण क्रिया अब पूरा साल खुली रहेगी तथा कार्ड रिन्यूअल की अवधि एक साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी गई है। जोकि एक अप्रैल, 2022 से लागू की जाएगी। गुप्ता ने बताया कि हिमाचल सरकार की मुख्यमंत्री हिम केयर स्वास्थ्य योजना आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
इस योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज सरकार द्वारा चुनिंदा अस्पतालों में निशुल्क किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत अभी तक जिला में 2,49,370 कार्ड बन चुके हैं और अभी तक 29,986 परिवार 29 करोड़ चार लाख 24 हजार 25 रुपये के लाभ ले चुके। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सभी परिवार जो आयुष्मान भारत में कवर नहीं है या सरकारी कर्मचारी अथवा सेवानिवृत कर्मचारी नहीं हैं। वे इस योजना के तहत पात्र हैं। योजना के तहत प्रीमियम श्रेणी के हिसाब से रहेगा।
बीपीएल परिवार, रेहड़ी-फड़ी वाले या मनरेगा मजूदर के लिए यह स्कीम निःशुल्क रहेगी। 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग व्यक्ति या 70 वर्ष से अधिक आयु या वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आउटसोर्स कर्मचारी तथा मिड डे मील वर्कर, अंशकालिक कर्मचारी, दिहाड़ीदार, आशावर्कर और अनुबंध कर्मचारी वर्ग के लिए 415(365़50 प्रशासनिक चार्जिज़)रुपये का शुल्क रहेगा, अन्य परिवार के लिए शुल्क 1100 (1000 ़100 प्रशासनिक चार्जिज) रुपये रहेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं या नजदीक के लोकमित्र केंद्र में 50 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देकर अपना कार्ड बनवा सकते है। लोक मित्र केंद्र में राशन कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड तथा सम्बन्धित विभाग से जारी प्रमाणपत्र अनिवार्य हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे अपने परिवार के लिए बीमा सुरक्षा कवर पाने के लिए इस योजना के अन्तर्गत शीघ्रता से पंजीकरण करवाएं।