धर्मशाला 09 मार्च : जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक 3070, रोटरी डिस्ट्रिक 3131 तथा रत्नानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई के संयुक्त तत्वाधान से दिनांक 06 अप्रैल, 2022 को राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धर्मशाला के सामने सनातन धर्म माध्यमिक पाठशाला, डिपो बाजार धर्मशाला में प्रातः 10 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक दिव्यांगजनों की सहायतार्थ आधुनिक तकनीक का कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
डॉ.जिंदल ने बताया कि जो व्यक्ति किसी प्रकार की बीमारी या दुर्घटना के कारण हाथ कोहनी से नीचे से कम से कम चार इंच(10 सेंटीमीटर) कटा है तथा उनको कृत्रिम हाथ (उन्नत, आसान, त्वरित एलएन-4 प्रोस्थेटिक हैंड) लगवाया जाना है। वे अपने साथ आधार कार्ड व एक फोटोग्राफ लेकर शिविर में उपस्थित हों, ताकि पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही आधुनिक तकनीक का कृत्रिम हाथ लगवाया जा सके। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपना पंजीकरण 31 मार्च, 2022 तक करवाना सुनिश्चित करें ताकि वितरण की उचित व्यवस्था की जा सके।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण तथा अधिक जानकारी के लिए कैम्प अध्यक्ष तथा जिला समन्वयक रोटेरियन वीएस परमार के मोबाइल नम्बर 98053-70033 अथवा 70182-13332(वाट्सएप), कैम्प सचिव रोटेरियन विजय शर्मा के मोबाइल नम्बर 98160-27653, 94180-26753, रोटेरियन वाय के डोगरा के मोबाइल नम्बर 70187-82295 तथा सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ओपी शर्मा के मोबाइल नम्बर 94188-32244(वाट्सएप) तथा कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-224888 पर सम्पर्क किया जा सकता है।