कागड़ा / आशीष शर्मा : केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में मंगलवार को स्काउट एंड गाइड विश्व चिंतन दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या स्वाति अग्रवाल मुख्य अतिथि रही। सबसे पूर्व प्राथमिक विभाग की लड़कियों ने बुलबुल घेरा बनाकर तथा गीत गाकर मुख्य अतिथि महोदया का स्वागत किया।
इसके पश्चात विद्यालय की संगीत शिक्षिका रीना कुमारी ने स्कॉर्फ पहनाकर मुख्य अतिथि महोदय का स्काउट – गाइड मुहिम में स्वागत किया । प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने स्काउट – गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। बच्चों को स्काउट – गाइड मुहिम में शामिल होने तथा समाज में भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना की गई , जिससे बच्चों को सभी धर्मों का सम्मान करने की प्रेरणा मिली।