बिलासपुर( सुभाष कुमार गौतम ): जिला के चारों विधान सभा क्षेत्रों जिला सदर, घुमारवीं, झंडूता, नैना देवी में आवारा पशुओं व बंदरों की गंभीर समस्या ने तो विधायक पद के लिए खड़े उम्मीदवारों के मुह बंद करवा दिए है जहां भी यह लोग अपने प्रचार के लिए गांव में जा रहे हैं सबसे पहले यही समस्या खडी हो रही हैं और लोगों के सवालों का जबाब देना इन लोगों के लिए गले की फांस वन चुकी है ।
जिला में बंदरो की समस्या एक गंभीर रूप धारण कर चुकी है और बंदरों की सख्य कई हज़ारों में पहुँच चुकी है और लोगों की हजारों बीघा उपजाऊ भूमि बंजर पड़ी है और उस पर आवारा पशुओं की समस्या जो फसलों को होने ही नहीं दे रहे हैं इन सभी समस्याओं से किसानों को जूझना पड रहा है ।
इसलिए लोग विधायक पद के उम्मीदवार से ठोक बजा कर बात कर रहा हैं कि वोट उसको मिलेगा जो इन समस्याओं का समाधान करेगा कयोंकि यह दोनों ही समस्याएं किसानों के लिए हानिकारक बनी हुई हैं जिनका करने में हर सरकार फेल रही है ।