हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): त्योहारी सीजन में घटिया सामग्री बेचने वालों पर विधिक माप विज्ञान विभाग ने शिकंजा कस दिया है। विभागीय टीम ने शहर की दुकानों पर दबिश दी है। अचानक हुई छापामारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारियों ने पांच दुकानदारों के चालान काटे हैं। इनमें से दो चालान शहर में काटे गए हैं।
एक चालान अणु व दो चालान पक्का भरो में किए गए हैं। करीब 35 दुकानों के निरीक्षण में पांच दुकानदारों को नियमों के खिलाफ सामान बेचते पाया गया है। तीन चालान माप तोल उपकरणों का सत्यापन न करवाने के किए गए हैं। मापतोल उपकरणों में गड़बड़ी होने के कारण ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था। ग्राहकों को कम भार में सामग्री बेचकर पूरा दाम वसूला जा रहा था।
नियमों की अवहेलना करने वाले तीन दुकानदारों के विभाग के अधिकारियों ने चालान किए हैं। इसके साथ त्योहारी सजीन में चांदी कूटने की मंशा से घटिया किस्म की सामग्री बंद पैकेट में बेची जा रही थी। इस सामग्री पर किसी भी कंपनी का नाम दर्ज नहीं था। इसके साथ ही एमआरपी भी नहीं दर्शाया गया था। बिना डिकलेरेशन सामग्री बेचने पर दो दुकानदारों के चालान किए गए हैं।
विभाग की मानें तो नियमों की अनदेखी करने पर तीन हजार से लेकर दस हजार तक का जुर्माना हो सका है। जुर्माने की राशि विधिक माप विज्ञान विभाग के नियंत्रक तय करेंगे। नवंबर महीने में दुकानदारों को जुर्माने की राशि तय होगी।