हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): जिला के मंदिरों और कई स्कूलों में पानी की टंकियां बीमारियों को न्योता दे रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ है। नादौन क्षेत्र में पीलिया फैलने के पीछे भी इनका एक कारण माना गया है। विभाग ने जो रिपोर्ट तैयार की है। वह काफी चौंकाने वाली है। विभाग की टीम ने गांवों में जाकर इन टंकियों को चेक भी किया था। कुछ स्कूलोंं की टंकियां तो डीसी के निर्देश के बाद भी साफ नहीं हो पाई हैं।
यही कारण है कि बच्चों की ओर से जो पानी पीया जा रहा है इससे वह जलजनित रोगों की चपेट में रहे हैं। दंगडी, लाहड़ कोटलू और भूंपल गांवों सहित रंगस के कई क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा कर यह रिपोर्ट तैयार की है। इन क्षेत्रों में पीलिया से करीब 6 दर्जन लोग चपेट में भी आए थे। मंदिरों के आस- पास भी लोगों ने पानी की टंकियों को तो स्थापित करवा दिया है लेकिन उनकी प्रॉपर क्लोरिनेशन का जिम्मा किसी का नहीं है।
कई सालों से टंकियों को तो साफ ही नहीं किया जा सका है। मंदिरों में आने वाले लोग इस पानी को पी रहे हैं। रिपोर्ट में विभाग ने कुनाह खड्ड का भी जिक्र किया है। उसमें साफ कहा गया है कि वहां से पानी की स्कीम को पानी लिफ्ट होता है। लेकिन प्रवासी उसी खड्ड में शौच कर रहे हैं। इससे दूषित पानी बीमारियां फैला रहा है। जानकारी के मुताबिक विभाग ने रिपोर्ट में साफ कहा है कि यदि इस तरह की समस्याओं की ओर शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बीमारियां नुकसान दायक सिद्ध हो सकती हैं। यह रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी गई है।
नादौन में एक पानी की टंकी से पानी पीते लोग…….
स्कूलों और मंदिरों के पास रखी गई पानी की टंकियों को प्रॉपर साफ करने की जरूरत है। यदि यह समय पर साफ नहीं की जाएंगी तो बीमारियों को ही न्यौता मिल सकता है। रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को सौंपा जा रहा है। लोगों को भी साफ और उबला पानी पीने की हिदायतें दी गई हैं।