नामांकन के छठे दिन कांगड़ा जिला में 23 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन पत्र  

धर्मशाला (एमबीएम न्यूज़) : नामांकन के छठे दिन शनिवार को कांगड़ा जिला के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में कुल 23 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। यह जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2017 के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर सुधीर शर्मा ने तथा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुभाष चन्द शुक्ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
         पालमपुर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इन्दु बाला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी के तौर पर रसाल सिंह तथा बलदेव ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मुल्ख राज प्रेमी ने तथा बहुजन समाज पार्टी से रमेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नूरपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अजय महाजन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। ज्वालामुखी विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर रमेश धवाला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
       जसंवा परागपुर विधानसभा क्षेत्र से अनूप कुमार व ओमप्रकाश ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से नवभारत एकता दल के उम्मीदवार के तौर पर हरवंश लाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। सुलह विधानसभा क्षेत्र से लेखराज, विक्रम सिंह राणा, वंदना कुमारी और विशाल सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। शाहपुर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर सरवीण चौधरी, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मेजर विजय सिंह मनकोटिया तथा बहुजन समाज पार्टी से बनारसी दास ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
        इन्दौरा विधान सभा क्षेत्र से कमल किशोर ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर कमला देवी ने नामांकन पत्र भरा। इन्दौरा से ही बलवंत सिंह और गायत्री देवी ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
         धर्मशाला से सुधीर शर्मा के नामांकन के समय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी मौजूद रहे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *